भवाली थाना पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ किया बाप बेटे को गिरफ्तार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि नैनीताल

भवाली/ नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत भवाली कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है पुलिस ने 1 किलोग्राम से अधिक चरस के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है पकड़ी गई चरस की कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई जा रही है एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें 👉 नगर पालिका और पंचायतों के फिर टले चुनाव।

बरामदगी एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम विश्वकर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत पुलिस चौकी रामगढ़ की टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी बीच बाइक सवार बाप- बेटे को रोककर पूछताछ की गई तो उनके कब्जे से 1 किलो 322 ग्राम चरस बरामद हुई उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉 केदारनाथ उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा में टिकट को लेकर गहमा-गहमी बड़ी।

साथ ही उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अगर उन्हें कहीं से भी नशे की सूचना मिले वो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बाप-बेटा चरस की कर रहे थे तस्करी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पैसों के लालच में चरस मुक्तेश्वर गांव से लेकर हल्द्वानी में त्योहार के मौके पर बेचने के लिए ले जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में 5वीं अनुसूची की वापसी की मांग: आंदोलन की नई लहर,22 दिसंबर को जंतर मंतर लगेगी मे मूल निवासियों की संसद।

गिरफ्तार दोनों तस्करों के नाम फहीम अहमद उम्र 55 वर्ष और फैजान उम्र 19 है दोनों तस्कर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर के रहने वाले हैं भवाली थाने में बाप बेटे के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *