भतरौजखान पुलिस टीम ने सड़क दुर्घटना में 6 घायलों को तत्परता से रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल, जिससे ससमय मिल पाया उपचार।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

भतरौजखान/ आज समय पूर्वाहन लगभग 11.30 बजे एक पिकअप संख्या UP22BT 4441 भतरौजखान से मिर्च लेकर स्वार रामपुर जा रही थी, वाहन चौड़ी घटटी से पनुवादोखन बैंड के पास सड़क से करीब 70 फिट गहरी खाई में गिर गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां 12वी में पढ़ने वाले किशोर ने नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी से किया दुष्कर्म 6 महीने की गर्भवती होने पर खुला राज।

डायल 112 की सूचना पर थाना भतरौजखान पुलिस टीम ने रेस्क्यू उपकरण के तत्काल मौके पर पहुंचकर सभी 6 घायलों को जनता की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित सड़क पर पहुंचाया एवं 108 के माध्यम पीएचसी भतरौजखान पहुंचाया गया।
👉घायल व्यक्तियों का विवरण
1. अय्यूब पुत्र मेहमूद उम्र 45 निवासी स्वार रामपुर
2. नन्हें पुत्र गुलाम साबी उम्र 40 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत में सड़क निर्माण में किया जा रहा था घटिया सामग्री का इस्तेमाल संयुक्त मजिस्ट्रेट ने किया स्थलीय निरीक्षण अधिकारियों को दिए निर्देश।

3. जलीस पुत्र गुलाम साबी उम्र 35 वर्ष
4. राकिब पुत्र साबीर उम्र 35 वर्ष
5. सफी अहमद पुत्र अब्दुल हकीम उम्र 60 वर्ष।
6.अकरम पुत्र छोटे उम्र 53 वर्ष हैं जिसमें गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अकरम पुत्र छोटे को पीएचसी भतरौजखान से 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार के उपरांत हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रैफर किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष ने अपनी पत्नी व बच्चों को मारी गोली 2 बच्चों की हुई मौत पत्नी व एक बच्चे की हालत गंभीर।

शेष घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया है।
भतरौजखान पुलिस टीम-
1-उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार
2-हेड कांस्टेबल मोहन चन्द्र
3-हेड कांस्टेबल श्रवण सैनी
4-हेड कांस्टेबल योगेश कुमार
5-होमगार्ड शिव शंकर
6-होमगार्ड प्रवीण चंद्रा
7-होमगार्ड प्रमोद कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *