भतरौंजखान/ यहां पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है तस्कर को 4 दिन पूर्व अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था उस वक्त वह एक पुलिस कर्मी को घायल करके फरार हो गया था जिसके बाद अब उसे दोबारा दबोच कर गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 30/07/2024 को भतरौंजखान पुलिस टीम द्वारा नेवल गांव जाने वाली सड़क भौनखाल में स्कूटी सवार (स्कूटी नं0- UP14CB 3677) अभियुक्त हरीश उम्र 45 वर्ष पुत्र दिगम्बर दत्त निवासी ग्राम नेवलगांव थाना भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 47 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुयी थी। उक्त अभियुक्त कार्यवाही के दौरान हेड कानि० रविन्द्र सिंह को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार गया जिससे हेड कानि0 के सिर में गंभीर चोट आयी। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती गया। जो इस वक्त में आईसीयू में उपचाराधीन हैं।