भतरौजखान, विगत दिनों पुलिस कर्मी को गम्भीर घायल करके फरार हुए शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफतार।

नू13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

भतरौंजखान/ यहां पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है तस्कर को 4 दिन पूर्व अवैध शराब के साथ पकड़ा गया था उस वक्त वह एक पुलिस कर्मी को घायल करके फरार हो गया था जिसके बाद अब उसे दोबारा दबोच कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां एसटीएफ ने 2 लेपर्ड की खाल के साथ एक वन्य जीव तस्कर को किया गिरफतार।

दिनांक 30/07/2024 को भतरौंजखान पुलिस टीम द्वारा नेवल गांव जाने वाली सड़क भौनखाल में स्कूटी सवार (स्कूटी नं0- UP14CB 3677) अभियुक्त हरीश उम्र 45 वर्ष पुत्र दिगम्बर दत्त निवासी ग्राम नेवलगांव थाना भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 47 पव्वे देशी शराब गुलाब मार्का बरामद हुयी थी। उक्त अभियुक्त कार्यवाही के दौरान हेड कानि० रविन्द्र सिंह को धक्का देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार गया जिससे हेड कानि0 के सिर में गंभीर चोट आयी। जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल भर्ती गया। जो इस वक्त में आईसीयू में उपचाराधीन हैं।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर, सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाला निकला बीजेपी का नेता, 3 साथियों संग किया गया गिरफतार बीजेपी में मचा हड़कंप।
मामले में एसएसपी अल्मोड़ा ने अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया भतरौंजखान पुलिस द्वारा अभियुक्त का सुराग निकाल कर आज दिनांक 03/08/2024 को अभियुक्त को चौड़ी के घट्टी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 रानीखेत के भटकोट निवासी मां बेटे की दिल्ली उत्तर प्रदेश सीमा पर नाले में डूबकर हुई मौत।

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी को गंभीर रूप से घायल करने पर धारा 121 (1)/121 (2) व 132 बीएनएस 2023 की बढोतरी की गई है।

भतरौजखान पुलिस टीम

1- अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह

2- हेड कानि0 मोहन चन्द्र

3- कानि0 संदीप सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *