भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड को बांटने की कर रही है कोशिश उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं बीजेपी नेता हरीश रावत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा प्रदेश अधयक्ष महेंद्र भट्ट के उत्तराखंड को बांटने का आरोप कांग्रेस पर लगाये जाने पर पलटवार किया है। उन्होंने अपने फेसबुक हैंडल में लिखा है महेन्द्र भट्ट जी कांग्रेस पर झूठा आरोप लगाना बंद करो। यह आपकी पार्टी यह आपके नेता हैं जो उत्तराखंड को बांटने की कोशिश कर रहे हैं और उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं। आपने पहली चोट उत्तराखंड की संस्कृति पर तत्कालीन भू_ कानून को हटाकर जमीनों की खरीद-फरोख्त को खुला सौदा बनाकर की। दूसरी चोट आपने लगातार रूप से गैरसैंण और गैरसैंणियत का अपमान करके की।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर, नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले 2 बच्चों के बाप को पुलिस ने किया गिरफतार।

तीसरी चोट आपने हमारी संस्कृति और हमारे पारिवारिक संस्कारों पर लिव_इन_रिलेशनशिप का कानून थोप करके की ताकि परिवार नामक हमारी संस्था नष्ट हो जाए। अब यह निर्णायक चौथी चोट आपने इस विधानसभा के सत्र में विधायकों को शराबी और समाज को घृणित भाव से साले संबोधित कर की है। आपका प्रचार तंत्र लोगों के दिल पर पहुंची चोट को भटका नहीं सकता है। यह उत्तराखंड संघर्ष और बलिदान के मर्म पर चोट है। आहत उत्तराखंड अचंभित भाव से अपना आक्रोश प्रकट कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के 10 जनपदों के लिए भारी बारिश व बर्फबारी का मौसम विभाग ने किया रेड अलर्ट।

नारसन से लेकर मखोबा तक जयपुर से जो लिंगकोंग तक यह कह रहा है कि हमने तो राज्य आंदोलन के संघर्ष के प्रारंभिक दिनों में ही समवेत स्वर में कहा है कि न पहाड़ी-न मैदानी, न गढ़वाली-कुमाऊनी दगेड़ी हम उत्तराखंडी छौं। आज हिमालय के इस अंचल में विभिन्न संस्कृतियों के मेल और सामंजस्य से हम नई दिशा की ओर बढ़ रहे हैं और उत्तराखंडियत हमारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनती जा रही है। आपकी पार्टी ने एक के बाद एक कदम उठाकर हमारे उन बढ़ते हुए कदमों पर चोट की है हमारी भावनात्मक एकता पर चोट की है जिसे क्षमा नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, जिलाधिकारी ने जनपद रिवर ड्रेजिंग कार्यों की ली समीक्षा बैठक,आपदा संभावित क्षेत्रों में शीघ्र रिवर ड्रेजिंग करवाने के दिए निर्देश।

अब मामला अपराधी का मंत्रालय बदलने या कार्य मंत्रणा से अलग हटाने तक सीमित नहीं है। सत्ता और विपक्ष दोनों को उत्तराखंड के दर्द को समझाना पड़ेगा। दोषी को निर्णायक तौर पर दंडित करना आवश्यक है। मैं अपनी पार्टी का भी आवाह्न करना चाहता हूं कि राज्य की एक शीर्ष पार्टी होने के नाते इस पीड़ा दायक क्षण में मजबूती से आगे आएं। पार्टी को अपनी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाकर एक सामूहिक मार्ग दर्शक का मानचित्र राज्य के लोगों के सम्मुख रखना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *