बेरीनाग पोस्ट ऑफ़िस एक महीने से ठप व्यापार संघ ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन तालाबंदी की दी चेतावनी।

NEWS 13 प्रतिनिधि पी.महरा, बेरीनाग:-

डिजीटल इंडिया के युग में बेरीनाग में स्थित पोस्ट आफिस पिछले एक माह से ठप पड़ा हुआ है। सरकार की कार्यप्रणाली और डिजीटल इंडिया पर सवाल खड़े होने शुरू हो गये है। एक माह पूर्व में आई तकनीकी खराबी को पोस्ट आफिस के अधिकारी अभी तक ठीक नहीं करा पाये है। यहा के अधिकारियों ने जिले के अधिकारियों को और जिले के अधिकारियों ने खराबी आने की उच्च अधिकारियों को अवगत करा इति श्री करा दी है। जिस कारण एक माह से खराबी ठीक नही हो पा रही है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है विभाग जनता के कार्य के प्रति कितना जिम्मेदार है।

गैर जिम्मेदारपन का खामिायाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है।जिससे गुस्सायें व्यापार संघ ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पिछले एक माह से पोस्ट आफिस में कोई कार्य नहीं होने से लोगों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया है पोस्ट आफिस की सबसे महत्वपूर्ण कार्य डाकें तक नहीं जा रही है। वही चार दर्जन से अधिक ग्रामीण पोस्ट आफिस भी इस पोस्ट आफिस पर निर्भर है। पोस्ट आफिस के विभिन्न खातों में ठीक होने पर अधिकारियों के द्वारा विलम्ब शुल्क खाताधारकों के द्वारा भरे जाने की बात कही जा रही है। व्यापार संघ ने शीघ्र पोस्ट आफिस कार्य सुचारू नही होने पर पोस्ट आफिस में तालाबंदी करने की चेतावनी दी।ज्ञापन में व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश पंत,उपाध्यक्ष कमल खाती,महासचिव हरीश बाफिला,कोषाध्यक्ष हेम उप्रेती ने हस्ताक्षर किये है। इस संदर्भ में पोस्ट आफिस के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी समस्या को दूर करने के लिए देहरादून से टीम आ रही है उसके बाद ठीक किया जायेगा।

आन्दोलन का इंतजार तो नही! पिछले एक माह से पोस्ट आफिस की तकनीकी खराबी को दूर करने के लिए देहरादून से यहां पर टीम का ना पहुंचना विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है।और एक माह से स्थानीय प्रशासन सहित अन्य सरकार के सूचना तंत्र को जतना की समस्या को नजर अंदाज करने का क्या कारण रहा है। क्या बड़े आन्दोलन के बाद ही पोस्ट आफिस की सेवा शुरू हो पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *