बेरीनाग पोस्ट आफिस एक महिने से बंद, ग्राहकों नें दी तालाबंदी की चेतावनी।

NEWS 13 प्रतिनिधि पी.महरा, पिथौरागढ़:-

बेरीनाग में स्थित पोस्ट आफिस पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। जिससे लोग अब परेशान हो चुके है। परेशान लोगों ने पोस्टआफिस में तालाबंदी करने के साथ ही यहां से खातों से भी हटाने की चेतावनी दी है। एक माह से लगातार ग्राहक सेवा को ठीक करने की मांग कर रहे है लेकिन उपभोक्ताओं पर कोई असर नही पड़ रहा है।

पोस्टआफिस में संचालित विभिन्न जमा योजनाओं से सुकन्या योजना सहित किसी भी योजना का लाभ नही मिल रहा है। यहां तक पोस्ट आफिस से पंजीकत और स्पीड पोस्ट तक डाक नही जा रही है। वही आरडी में ग्राहकों से विलम्भ शुल्क भी ग्राहक से लेने की बात कही जा रही है जिससे ग्राहकों में आक्रोश बना हुआ है।

पोस्ट आफिस की गलती का खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है।नगर पंचायत अध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि पोस्ट आफिस के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्थानीय लोागें को भुगतना पड़ रहा है। एक और सरकार डिजीटल इंडिया की बात कर रही है वही दूसरी और एक माह से पोस्ट आफिस में कोई भी कार्य नही हो रहा है जिससे दूरदराज क्षेत्रों से यहां पर कार्य के लिए पहुंच रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि शीघ्र सेवा सुचारू नही की जाती है सामूहिक रूप से पोस्ट आफिस से खातों को हटाने के साथ पोस्ट में तालाबंदी की जायेगी।

जिसकी जिम्मेदारी पोस्टआफिस के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की होगी। इधर पोस्ट आफिस के उच्च अधिकारियों ने बताया कि बिजली कडकने के कारण सिस्टम खराब हुए है जिन्हे ठीक करने के लिए देहरादून भेजा गया।शीघ्र ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *