बागेश्वर, युवक को मौत के घाट उतार कर वाहन से लटकाया, मौत से पहले बनाया वीडियो।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ जिले में बीते शनिवार की रात को तहसील क्षेत्र के भैरूचौबट्टा में एक युवक की हत्या करके शव को उसी के वाहन से लटकाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मौत से पहले मृतक ने वीडियो बनाकर घटना के लिए गांव के दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड की इस जेल में कैदी की हुई संदिग्ध परिस्थितियों मौत, पत्नी ने लगाए पुलिस पर गंभीर आरोप।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 8:25 बजे भैरूचौबट्टा में मैक्स वाहन संख्या यूके 02 टीए 1524 में भैरूचौबट्टा निवासी मनोज कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र केशर राम का शव रस्सी के सहारे लटका मिला था। भैरूचौबट्टा के ग्राम प्रधान नवीन चंद्र और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मृतक के पैर जमीन से टिके हुए थे। घटना की जानकारी राजस्व उप निरीक्षक जगदीश सिंह परिहार को दी गई। राजस्व उप निरीक्षक ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के निजी स्कूलों पर कसी नकेल नहीं वसूल पाएंगे अब मनमानी फीस, किताब व ड्रेस लेने के लिए किसी खास दुकान में जाने के लिए भी नहीं कर पाएंगे मजबूर।

रविवार को जिला मुख्यालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मृतक ने मौत से पहले वीडियो बनाया है। व्हाट्सएप स्टेटस में डाले वीडियो में गांव के ही नवीन और नीरज नाम के दो लोगों का नाम लेते हुए मृतक कह रहा है कि मेरी मौत के लिए यह लोग जिम्मेदार रहेंगे। इन लोगों ने उसके (मृतक) सिर पर शीशे फोड़ रखे हैं। मुझे (मृतक) कुछ हो जाता है तो इसकी ही जिम्मेदारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड के इस रेस्टोरेंट में आबकारी विभाग ने छापेमारी कर किया मुकदमा दर्ज।

मृतक के भाई प्रकाश चंद्र ने राजस्व पुलिस में गांव के ही नवीन नाथ उर्फ नब्बू और नीरज के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक के परिजनों और गांव के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चरी के बाहर पुलिस, प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव न उठाने का एलान किया। मोर्चरी में भारी पुलिस बल तैनात था। एसडीएम मोनिका ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक के परिजनों को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी दी। जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया लेकिन परिजन और गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *