बागेश्वर, 110 साल पहले बने झूला पुल को आवाजाही के लिए किया गया बंद।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ पुराने झूला पुल पर हुई आवाजाही बंद कर दी गई इस पुल पर तत्काल प्रभाव से बंद हुई पुल में आवाजाही क्योंकि झूला पुल दे रहा है अनहोनी को न्यौता

यह भी पढ़ें 👉 चमोली हादसे का अपडेट>>>हादसे में मौत का बड़ा आंकड़ा, चौकी इंचार्ज पीपलकोटी व उनके हमराह होमगार्कीडों की भी मौत, घायलों को हेलीकॉप्टर से भेजा जा रहा है ऋषिकेश एम्स।

एहतियात के लिए पुल में आवाजाही हुई बंद कर दी गई है। जल्द की जाएगी झूला पुल की मरम्मत। जिलाधिकारी बागेश्वर ने दिए सख्त निर्देश ।

सरयू नदी पर बना था 110 साल पहले यह पुल

यह भी पढ़ें 👉 द्वाराहाट, गौ माता के साथ जौहरउदीन शाकिर अंसारी ने किया अमानवीय कृत्य, पुलिस ने किया गिरफतार, हिंन्दूवादी संगठनों में उबाल निकाली आक्रोश रैली।

मरम्मत के अभाव में झुला पुल आया खतरे की जद में पुल के पिलर में आई है बहुत बड़ी बड़ी दरार।
पुल के नीचे टूटे हुए हैं गाडर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *