Skip to content
न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर
बागेश्वर/ पुराने झूला पुल पर हुई आवाजाही बंद कर दी गई इस पुल पर तत्काल प्रभाव से बंद हुई पुल में आवाजाही क्योंकि झूला पुल दे रहा है अनहोनी को न्यौता
एहतियात के लिए पुल में आवाजाही हुई बंद कर दी गई है। जल्द की जाएगी झूला पुल की मरम्मत। जिलाधिकारी बागेश्वर ने दिए सख्त निर्देश ।
सरयू नदी पर बना था 110 साल पहले यह पुल
मरम्मत के अभाव में झुला पुल आया खतरे की जद में पुल के पिलर में आई है बहुत बड़ी बड़ी दरार।
पुल के नीचे टूटे हुए हैं गाडर।