बागेश्वर/ यहां युवती की शादी बहुत धूम-धूम से हुई और दो महीने तक वह अपने पति के साथ भी रही परन्तु नवविवाहित को ससुराल दो महिने में ही रास नहीं आया और उसने ऐसा कदम उठाया कि ससुराल व मायके पक्ष के लोग हैरान रह गए।
बागेश्वर के गरुड़ तहसील इलाके में इन दिनों एक मामला सुर्ख़ियों में बना हुआ है यहा पर एक नई नवेली दुल्हन की धूम-धाम से शादी हुई जिसके बाद दूल्हा व दुल्हन दोनों पक्ष बहुत खुश भी थे। सात फेरों के बाद दुल्हन अपने ससुराल चली गई और पति के साथ सुहागरात भी मनाई साथ ही वह आराम से दो महीने तक ससुराल में रही।
परन्तु दो महीने के बाद न जाने एसा क्या हुआ कि युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद में अड़ गई और ससुराल से भागकर प्रेमी के घर जा धमकी। मायके वालों को जब इसकी खबर मिली तो वो भी हैरान हो गए।
युवती ने अपने प्रेम प्रसंग के बारे में किसी को नहीं बताया था न मायके वालों को इसकी कोई भनक थी उसने यह राज सबसे छुपाये रखा। पूरे क्षेत्र में इस खबर की चर्चाएं हैं अब दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है किसी भी प्रकार की कोई तहरीर भी नहीं दी गई है।