उक्त घटना कि सूचना सांय लगभग 06:15 बजे एसडीएम कपकोट के माध्यम से एसडीआरएफ को मिलने पर सब इंस्पेक्टर संतोष परिहार के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रात में ही मौके के लिए रवाना हो गयी।
घटनास्थल सड़क मार्ग से 03 किमी पैदल दूरी पर था। एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुचकर गहन सर्चिग की गई परन्तु मलबा अधिक होने के कारण पशुओं का कुछ पता नही चल पाया। टीम द्वारा उक्त प्रभावित परिवार को रहने के लिए गांव में किशन सिंह व पुष्कर सिंह के मकान में व्यवस्था की गई।