बागेश्वर, बाल-बाल बची जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू नगरकोटी।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि बागेश्वर

बागेश्वर/ जिले के कांडा के चंतोला में आयोजित सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग करने जा रहीं प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू नगरकोटी का सरकारी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई।

यह भी पढ़ें 👉 सहकारी समिति विकासनगर की पूर्व लेखाकार की प्रवर्तन निदेशालय ने 62 लाख रुपये की संपत्ति की अटैच।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी अन्य कर्मचारियों के साथ सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में प्रतिभाग के लिए चंतोला जा रही थीं। सुबह लगभग पौने ग्यारह बजे कार चंतोला के नजदीक पहुंची थी कि सड़क पर पलट गई। चालक मदन मोहन ने बताया कि कार का ब्रेक फेल हो गया था। कार को नियंत्रित करने की कोशिश की लेकिन कार सड़क पर पलट गई। वाहन में चालक समेत चार लोग सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉 यहां 2500 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला सुरक्षित बाहर।

इन दिनों बागेश्वर जिले में जबरदस्त बारिश हो रही है। बारिश के मौसम में इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों के आयोजन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया का कहना है कि बरसात के सीजन में इस तरह के कार्यक्रमों को स्थगित करने के लिए आला अधिकारियों से कहा जा रहा है। वर्षाकाल में इस प्रकार के कार्यक्रमों पर रोक लगवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *