अल्मोड़ा/ काग्रेस नेता पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा ने कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाये बागेश्वर जिलाधिकारी द्वारा 32 लाख के सरकारी फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है जिसका कोई आडिट नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि बागेश्वर जिलाधिकारी द्वारा 32 लाख रुपए अपने आवास को शीश महल बना दिया बागेश्वर मे खड़िया खनन पर हाइकोर्ट के संज्ञान के बाद कोर्ट की निगरानी मे गठित कमेटी कार्रवाई कर रही है। खनन पर एक तरह से कोर्ट के आदेशो कीअनदेखी की जा रही है। क्वारब समेत राज्य में हाइऐ खराब हालत है इस पर जांच बैठाकर कारवाई करनी चाहिये कैंची मे जाम की समस्या बनी हुई है।
मानस खंड के कौसानी जागेश्वरआना पर्यटकों के लिये चुनौती है ।परिसिमन पर परिवर्तन होना ज़रूरी है।ऐ राज्य पर्वतीय क्षेत्रों के डोकेमेट में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत में कम हुयी है परिसीमन के तहत है। विकास का अशुलतलन होना चाहिए। पड़ोसी देश नेपाल में उसने सल्तुलन किया है। परिसीमन का सही समय परिवर्तन है। धामी सरकार की आबकारी नीति ने प्रदेश को गर्त मे धकेलने का काम किया है आजादी के इतने वर्षो के बाद भी कौसानी मे पूर्ववर्ती सरकारो ने शराब की दुकान नही खोली किन्तु धामी सरकार वहा भी शराब की दुकान खोल रही है ।काग्रेस की सरकारो ने शराब की दुकानों को नगर पालिका व नगर निगम तक सिमित किया था अब धामी सरकार मन्दिर स्कूल व सार्वजनिक स्थलों की परवाह नही कर रही है ।
खनन पर भा ज पा के सांसद त्रिवेन्द्र रावत ने सवाल उठाया , परिसिमन के संन्दर्भ मे सवाल उठाते हुवे प्रदीप टम्टा ने कहा कि काग्रेस परिसिमन व जनसंख्या व दोनो को ध्यान मे रखनके लिये परिसिमन आयोग के सामने बात रखेगी पत्रकार वार्ता मे काग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज गुड्डू नगर अध्यक्ष तारा जोशी राधा विष्ट आदि मौजूद रहे ।