बागेश्वर/ जिले की कपकोट पुलिस ने सुकन्या समृद्धि योजना में धन का गबन करने वाले पोस्टमास्टर को गिरफ्तार किया है। शाखा डाकघर काफली रीमा में शाखा डाकपाल के पद पर कार्यरत आदित्य सिन्हा ने सुकन्या समृद्धि योजना में 71723 रुपयों का गबन करने के संबंध में चौकी रीमा को एक शिकायती पत्र प्राप्त हुआ।
शिकायती पत्र को आधार मानते हुए चौकी रीमा में एफआईआर दर्ज की गई और अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसके बाद 25 वर्षीय अभियुक्त आदित्य सिन्हा पुत्र श्याम कुमार स्थाई निवास ग्राम – नालंदा, जिला – नालंदा बिहार और हाल निवास ग्राम काफली पोस्ट – रीमा, कपकोट, जिला बागेश्वर को चौकी रीमा द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे अब न्यालालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।