चमोली/जनपद चमोली में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चटवा पीपल, विराजकुंड, सोनला और नंदप्रयाग में मलवा आने से बाधित हो गया है। जिससे यातायात भी अवरुद्ध हो गया है।
वही दुसरी ओर कर्णप्रयाग ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग भी सिमली के पास पेड़ गिरने से अवरुद्ध हो गया था। जबकि कोठियालसैन- नंदप्रयाग डायवर्ट मार्ग भी सैकोट और नंदप्रयाग के बीच मलवा आने से बाधित हो गया है। जिससे आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।