बदरीनाथ वन प्रभाग की ओर से थराली क्षेत्र के मध्य पिंडर रेंज व पूर्वी पिंडर रेंज की ओर से शनिवार तक दो दर्जन से अधिक जगहों से अतिक्रमण हटाकर 50 हेक्टेअर से ज्यादा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है। वन अधिकारियों ने बताया कि अभियान जारी है जिन लोगो ने वन भूमि में पक्के निर्माण किये गए है उनके विरुद्ध बेदखली की कार्रवाई शुरू की जा रही है।
मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने कहा कि मुख्यमंत्री की वन क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत बदरीनाथ वन प्रभाग ने भी टीम गठित की है। इसी के तहत मध्य एव पूर्वी पिंडर रेंज थराली और देवाल की वन भूमि पर किये गए अतिक्रमण को पिछले एक सप्ताह से खाली करने की कवायद शुरू की गई है।
अभियान के तहत मध्य एव पूर्वी पिंडर रेंज में 50 हेक्टेअर से अधिक भूमि अतिक्रमण हटाया लिया गया है। उन्होंने बताया कि जहां वन भूमि पर स्थाई निमाण किया गया है वहां भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओ में चालान काट कर न्यायालय के माध्यम से बेदखली की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।