बाबा रामदेव का घमंड सातवें आसमान पर कहा किसी के बाप कि इतनी हिम्मत नहीं जो रामदेव को गिरफ्तार कर सके कांग्रेस चाहे कारवाही बीजेपी मौन।

NEWS 13 प्रतिनिधि देहरादून:-

बाबा रामदेव लगातार अपने बड़बोले बयानों से आयुर्वेद बनाम एलोपैथी’ के नाम पर भड़की आग में लगातार घी डालने का काम कर रहे हैं। इसमें साथ दे रहे हैं उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण बालकृष्ण साथ ही इसे हिन्दू बनाम ईसाई का एंगल देने के लिए कई ट्विट कर चुके हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की उत्तराखंड इकाई ने पतंजलि योगपीठ के प्रमुख स्वामी रामदेव को बुधवार को एक हजार करोड़ की मानहानि का अवमानना नोटिस भेज दिया है। आईएमए ने मांग की है कि योगगुरु रामदेव एलोपैथी को ‘स्टूपिड और दिवालिया साइंस’ करार देने वाले अपने वीडियो के बदले माफी का नया वीडियो जारी करें और वो भी 15 दिनों के भीतर अन्यथा उनपर आईएमए 1000 करोड़ रु का मानहानि दावा ठोकेगा।

इस बीच बाबा रामदेव का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें योगगुरु #arrestbabaramdev कैंपेन के ट्विटर पर ट्रेंड करने पर प्रतिक्रिया देते कहते हैं। कि किसी के बाप में दम नहीं जो रामदेव को अरेस्ट कर सकता है।

बाबा रामदेव ने कहा कि सोशल मीडिया में कभी शोर मचाते हैं कि अरेस्ट करो। कभी चलाते है कि ठग रामदेव कभी महाठग रामदेव और कुछ चलाते हैं अरेस्ट रामदेव, कुछ लोग चलाते हैं चलाने दो इनको। इससे पहले अपने वीडियो पर बवाल मचने और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी के बाद योगगुरु रामदेव ने माफी तो माँगी लेकिन जल्दी ही एलोपैथी पर 25 सवालों की बौछार भी कर दी थी। हालाँकि रामदेव के बेतुके सवालों पर लोग जमकर उन्हीं का मज़ाक़ उड़ा रहे।

वैसे सियासी सवाल-जवाब कांग्रेस और बीजेपी में भी छिड़ गए हैं। कांग्रेस जहां रामदेव पर एक्शन की माँग कर रही वहीं बीजेपी ने इस पर चुप्पी साध रखी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *