हल्द्वानी/ उत्तराखंड के हल्द्वानी में दिल्ली में निर्भया कांड जैसे अपराध को अंजाम देने का दुस्साहस किये जाने की बात कही जा रही है। आरोप है कि गांव से हल्द्वानी के लिए निकली एक युवती से चलती बस में परिचालक और चालक ने दुष्कर्म का प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि युवती चलती बस से कूदकर भागते हुए किसी तरह हल्द्वानी के रोडवेज स्टेशन पहुंची और यहां से उसने अपने पिता को फोन पर आपबीती बताई। इस पर उसके पिता ने रामनगर से बेटे को हल्द्वानी भेजा। भाई के साथ युवती गांव पहुंची तो परिजनों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट, 20 व 21 जुलाई को कुमाऊं के इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार 18 सितंबर की सुबह रानीखेत के ताड़ीखेत विकास खंड के एक गांव की निवासी युवती शीतलाखेत से हल्द्वानी के लिए जा रही केमू बस में सवार हुई। युवती को रिश्तेदारी में रामनगर जाना था। दोपहर में बस हल्द्वानी पहुंची तो युवती भी अन्य यात्रियों के साथ उतरने लगी।
युवती ने परिचालक से रामनगर जाने के लिए दूसरी बस के बारे में पूछा तो परिचालक ने उसे बस अड्डे तक छोड़ देने का भरोसा दिलाया। परिचालक यहां से खुद ही बस स्टार्ट कर रवाना हुआ और एक पेट्रोल पंप से तेल भरवाने के बाद सुनसान रोड पर बस को ले जाने लगा।
इस बीच बस रोककर युवती से छेड़छाड़ भी शुरू कर दी और मोबाइल से कॉल कर उसने चालक को भी बुला लिया। आरोप है कि इसके बाद दोनों ने चलती बस में युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया। बस के शीशे बंद होने के कारण उसकी आवाज भी बाहर नहीं जा पाई। किसी तरह वह बस से कूद गई और भागते हुए रोडवेज बस स्टेशन पहुंची। फोन पर पिता को घटना की जानकारी दी। पुलिस भी घटना की सत्यता की जांच कर रही है।