दुष्कर्म और पास्को एक्ट में फरार चल रहे आरोपी के दो घरों की कुर्की।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी:-

हल्द्वानी/ दुष्कर्म और पास्को एक्ट में फरार चल रहे नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के घर की पुलिस ने कुर्की कर दी। मुकेश बोरा के पैतृक घर समेत दोनों घरों की पुलिस ने कुर्की की है। शुक्रवार को पुलिस ने मुकेश के दोनों घरों से सारा सामान कुर्क कर लालकुआं कोतवाली पहुंचा दिया है। बोरा के दोनों घरों से कुर्क किए गए सामान का मूल्यांकन एक सप्ताह बाद किया जाएगा। विधवा महिला से दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के मामले में लालकुआं कोतवाली में धारा 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में मुकेश बोरा फरार चल रहा है। ऐसे में पुलिस अब उसकी घर की कुर्की की है।

यह भी पढ़ें 👉 : एफआरआई क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी कदमी से बना दहशत का माहौल वन विभाग ने बढ़ाई गश्त।

कोर्ट के आदेश के बाद धारा 83 के तहत आरोपी मुकेश बोरा के पैतृक के गांव नैनीताल के ओखलकांडा ब्लाक अंतर्गत चूड़ीगाड़ घर के अलावा हल्द्वानी उसके किराए की आवास कुर्की की गई है, जिसके तहत घर की घरेलू सामान की कुर्की गई है। पूरी कार्रवाई लालकुआं कोतवाली पुलिस द्वारा की गई। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया मुकेश बोरा की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं। इसके अलावा पुलिस मुकेश बोरा के करीबियों से भी पूछताछ कर रही है। एसएसपी नैनीताल मीणा ने बताया मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे हैं वहीं पुलिस की टीम दबिश दे रही हैं। मुकेश बोरा को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 : हल्द्वानी में लोकनिर्माण विभाग के भ्रष्ट घुसखोर सहायक अभियंता को 10 हजार की घूस लेते रंगे हाथों किया गया गिरफ्तार।

एसएसपी ने बताया पुलिस द्वारा मुकेश बोरा के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत घर के बाहर नोटिस चस्पा और उद्घोष की कार्रवाई की गई थी। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा मुकेश बोरा फिर भी पुलिस को आत्मा समर्पण नहीं करता है तो कोर्ट से आदेश लेकर मोस्ट वांटेड और इनाम घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि नैनीताल दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला ने तीन सालों से शारीरिक शोषण करने और अपने बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। जिसके बाद लालकुआं कोतवाली में मामला दर्ज हुआ। मुकेश बोरा अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है। उसने गिरफ्तारी पर रोक संबंधी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की. जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *