पिछले वर्ष आपदा में क्षतिग्रस्त हुए गौरीकुंड को संवारने के लिए आशा नौटियाल ने दिए 15 लाख।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि रुद्रप्रयाग

उखीमठ/ केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने केदारनाथ यात्रा को लेकर कमर कस ली है विधायक ने पिछले साल 31 जुलाई 2024 को तेज बारिश और भूस्खलन के बाद हुए कटाव में पूरी तरह से खत्म हो चुके गौरी कुंड की मरम्मत की जिम्मेदारी उठाई है।केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पिछले साल भूस्खलन के बाद टूट चुके गरम कुंड को संवारा जा रहा है। विधायक आशा नौटियाल ने इसके लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रुपए दिए हैं गर्म कुंड को वापस सवारा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां आमरण अनशन बैठे अनशनकारी के अचानक गायब होने से फैली सनसनी।

और धीरे-धीरे इसमें बहने वाला औषधीय जल भी अब संरक्षित हो रहा है पर्यटक इस वर्ष प्रसिद्ध गौरीकुंड के गर्मकुंड में स्नान का सुखद अनुभव ले सकेंगे।

 केदारनाथ यात्रा के लिए केदार घाटी
  हो रही है तैयार

चारधाम में केदारनाथ यात्रा को लेकर केदार घाटी में जबरदस्त तैयारियां चल रही है यात्रा की बड़ी अड़चनों में से एक कुंड गुप्तकाशी मार्ग तैयार है जबकि कुंड-काकड़ा मार्ग और फाटा-रामपुर मार्ग पर कार्य प्रगति पर है। बदरी केदार मंदिर समिति के द्वारा नई पार्किंग का निर्माण भी कराया जा रहा है। इसके अलावा पिछले 1 वर्ष से गुप्तकाशी में ही मंदिर का निर्माण कार्य वर्तमान तक चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह के बयान से खनन व्यापारियों में भारी आक्रोश त्रिवेंद्र का फूंका पुतला।

उत्तराखंड के चारधामों के स्थानीय विधायकों के पास यात्रा को ठीक से चलाने की जिम्मेदारी होगी और अगर चारधाम यात्रा ठीक चलती है तो पिछले वर्ष की पीड़ा को भुलया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *