देहरादून/ साइबर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश चंद ने रुड़की में अपनी प्रेमिका के कमरे में फांसी लगाकर कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया लिया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में नाकामी हाथ लगने पर हेड कांस्टेबल ने खुदकुशी की है। देहरादून के साइबर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश चंद ने रुड़की में अपनी प्रेमिका के कमरे में आत्महत्या कर ली बताया जा रहा सिपाही प्रेमिका की सगाई तय होने पर सिपाही काफी दिनों से परेशान था जिसके चलते ये कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक देहरादून के प्रेम नगर निवासी नरेश चंद की वर्तमान में पुलिस साइबर थाना देहरादून में मुख्य आरक्षी पद पर तैनाती थी। बताया जा रहा है कि नरेश चंद का देहरादून निवासी रुड़की सीपीयू में तैनात महिला आरक्षी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ दिन पहले प्रेमिका के परिजनों ने उसकी सगाई कहीं और तय कर दी थी। जिसे लेकर वह परेशान चल रहा था और प्रेमिका पर शादी नहीं करने का दबाव बना रहा था। बीते शनिवार को नरेश थाने में बिना सूचना दिए लापता हो गया। उसने अपना मोबाइल भी ऑफ कर लिया। पुलिस ने नरेश की कॉल डिटेल और लोकेशन निकाली गई तो उसकी लोकेशन रुड़की के बीएसएम तिराहे पर मिली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोकेशन के आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस रविवार की शाम को बीएसएम तिराहे पर पहुंची और महिला सिपाही के कमरे का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह अंदर से बंद मिला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो नरेश का शव कमरे की छत पर कुंडी से लटका था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रुड़की स्थित मोर्चरी में रखवाया गया है। बता दें कि नरेश साइबर थाने में तैनात था व अधिकारियों के अनुसार वह साइबर एक्सपर्ट भी था।