भारत में नये अपराधिक कानून लागू होते ही पहली एफआईआर दर्ज हुई रेहड़ी वाले पर, पढ़िए क्या है पूरा मामला।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

नयी दिल्ली/ भारतीय न्याय संहिता के तहत सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्किट थाने में नए कानून के हिसाब से पहली एफआईआर दर्ज हो गई है। देर रात पैट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने देखा एक शख्स रेलवे स्टेशन के पास बीच सड़क पर रेहड़ी लगाकर पानी, गुटखा बेच रहा था।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत जिले में शराब पार्टी कर रहे दोस्तों ने नशे में अपने ही साथी को फेंका छत से नीचे, युवक गंभीर हालत में हल्द्वानी स्थिति सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती।

जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी। कई बार कहने पर वो नहीं माना और मजबूरी बताकर चला गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने उसका नाम पता पूछकर नए कानून बीएनएस की धारा 285 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉 धामी सरकार ने राज्य में खनन से आय के तोड़े रिकॉर्ड, 53% की हुई बढ़ोतरी।
आपको बता दें कि तीन नये आपराधिक कानून आज से देशभर में लागू हो गए हैं जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव आ गया और औपनिवेशिक काल के कानूनों का अंत हो गया। भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ब्रिटिश काल के क्रमशः भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *