देहरादून/ वनफूलपुरा में हुई हिंसा को शायद अब अफसर भूल गए हैं। मगर, वनभूलपुरा कांड अब राजधानी देहरादून राजधानी मैं दोहराया सकता है। जानकारी के अनुसार सेलाकुई स्थित एक श्रेणी तीन के पट्टे को भूमाफिया खुशरेज ने पट्टे धारक को अपनी बातों में फसाकर उससे उसका पट्टा खरीद लिया। यह भोले भाले लोगों को औने पौने दामों में नोटरी स्टांप पर बेचकर कब्जा दे रहा है। आपको बता दें कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा में भी ऐसे ही सरकारी पट्टे कटकर प्लॉट बेचे गए।
बसावत होने के बाद सरकार नहीं जागी। सरकार और हाईकोर्ट ने खाली करने के आदेश दिए तब एक फर्जीवाड़ा भी उजागर हुआ कि कैसे सौ रुपए के स्टांप पर नोटरी कर भोले भाले व्यक्तियों को कब्जा देकर भूमाफियाओं ने एक मोटी रकम वसूल की। इतना ही हाईकोर्ट के आदेश पर यहां जमीन खाली कराने के बाद बड़ी हिंसा हुई थी। अब सेलाकुई में बड़े पैमाने पर सरकारी पट्टे को भूमाफिया प्लॉटिंग कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। क्षेत्रीय लेखपाल और एसडीएम विकासनगर भी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र के कुछ निवासियों का ये तक कहना है कि क्षेत्रीय लेखपाल से भी इन भूमाफियाओं ने सांठगांठ की हुई है।