सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर भतरौंजखान अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर भतरौंजखान अल्मोड़ा का वार्षिकोत्सव सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव का प्रारंभ सभी अतिथियों ने माॅ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव का प्रारंभ हुआ। इस दौरान विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉 प्री वेडिंग के बहाने युवती को उत्तराखंड घुमाने लाया युवक यहां युवती से कई बार जबरदस्ती बनाए शारीरिक संबंध और अब शादी से इन्कार पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आन्नदी बधानी ब्लॉक प्रमुख व कार्यक्रम के अध्यक्ष चन्द्रेश रावत रहे। विशिष्ट अतिथियों में विष्णु दत्त पंत, जगदीश पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, प्रदीप पन्त उपस्थित रहे। विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप बधानी ने विद्यालय की वार्षिक आख्या अभिभावकों से सम्मुख रखी। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष श्री भगवत सिंह नेगी व समस्त अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष चन्द्रेश रावत ने अपने उदबोधन में सभी स्थान प्राप्त भैया बहिनों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके लोन लेने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

इस अवसर पर चन्द्रेश रावत जी ने नर्सरी के भैया बहिनों के लिए चार टेबल व दस कुर्सियां प्रदान की। कार्यक्रम में जगदीश पाण्डेय ने भी भैया बहिनों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश सिंह मेहता जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त अभिभावक व शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *