देहरादून/ वाहन संख्या UK16 ΤΑ 0488 (यूटिलिटी) मोरी से नौगांव आते समय सुनार छानी, नौगांव क्षेत्रांतर्गत रोड के लगभग 15 मीटर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चौकी नौगांव पुलिस द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया वाहन में चालक सहित 5 लोग सवार थे। दुर्घटना में 4 व्यक्तियों को हल्की चोट आयी है। जबकि एक व्यक्ति को हाथ में ज्यादा चोट है। पुलिस एवं स्थानीय लोगों द्वारा घायल व्यक्ति को 108 के माध्यम से सरकारी अस्पताल नौगांव में भिजवाया गया है।