देहरादून/ दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की अध्यक्षता और नेता विपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में तीन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई।
कांग्रेस की बैठक में हिंडनबर्ग रिपोर्ट, जातीय जनगणना, सामाजिक और आर्थिक न्याय जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है कि बैठक में हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में हुए खुलासे, जिसमें उद्योगपति गौतम अडानी और सेबी चीफ के बीच हिस्सेदारी के आरोपों पर जेपीसी की मांग को दोहराया गया. माहरा ने कहा कि जिस तरह से नए खुलासे हुए हैं, इसलिए यह और भी जरूरी हो जाता है कि जेपीसी का गठन हो. साथ इस मामले को लोगों तक पहुंचाने पर भी मंथन किया गया।
करन माहरा ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना को लेकर भी चर्चा की गई. माहरा ने बताया कि संविधान में हमको सामाजिक और आर्थिक न्याय के अधिकार दिए गए हैं, इस बैठक में न्याय को लेकर भी विशेष फोकस किया गया. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की तरफ से सभी प्रदेश अध्यक्षों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश मिले हैं. जल्द ही शीर्ष नेतृत्व की तरफ से सभी प्रदेश अध्यक्षों को एक डॉक्यूमेंट भेजा जाएगा. उस डॉक्यूमेंट के आधार पर आगे के कार्यक्रमों का संचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया इसके अलावा दिल्ली में हुई बैठक में और भी गंभीर विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि आने वाले समय में इन तीन महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर अलग-अलग राज्यों में पब्लिक मोबिलाइजेशन कैंपेन भी आयोजन किए जाएंगे।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की अध्यक्षता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. कांग्रेस पार्टी आने वाले समय में हिंडनबर्ग की ताजा रिपोर्ट में हुए खुलासे, केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय व्यापी जातीय जनगणना कराये जाने और सामाजिक व आर्थिक न्याय को लेकर जन आंदोलन अभियान चलाएगी. इस बैठक में भारत सरकार से बांग्लादेश में आर्थिक अल्पसंख्यकों को और उनके पूजा स्थलों पर हो रहे हमलों को रोकने और उन्हें सुरक्षा सम्मान और सद्भाव का जीवन जीने में सक्षम बनाने के लिए हर संभव कदम उठाने का भी आह्वान किया गया है. इसके अलावा केरल राज्य के वायनाड में हुई भूस्खलन त्रासदी पर भी गहरा दुख जताया गया है. बैठक में इस घटना को राष्ट्रव्यापी आपदा घोषित करने की राहुल गांधी की मांग को दोहराया गया।