यहां भाजपा नेता के थ्री स्टार होटल में चल रहा था अवैध कैसिनो दिल्ली मुंबई से बुलाई युवतियां अर्द्धनग्न अवस्था में डांस करती मिली युवतियां भाजपा नेता सहित 15 गिरफ्तार 35 हुए फरार।

न्यूज 13 ब्यूरो

मेरठ/ एक थ्री-स्टार होटल में चल रहे अवैध कैसिनो का मामला प्रकाश में आया है ये होटल भाजपा नेता नवीन अरोड़ा का है जिसे पुलिस ने 15 अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार कर लिया है खास बात यह रही कि इस छापेमारी से नौचंदी थाना पुलिस को दूर रखा गया था। बताया जा रहा कि इस कैसिनो में मुंबई से मॉडल्स को बुलाकर कैसिनो की सर्विस में लगाया गया था और एंट्री के लिए एक लाख रुपये की फीस रखी गई थी शहर के कई रईस इस कैसिनो में जुआ खेलने पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 भले ही मनोज रावत पर उठ रहे हो कई सवाल गणेश गोदियाल व हरीश रावत की चली तो मनोज होगे पहली पसंद।

हालांकि छापे की सूचना लीक होने पर कई लोग मौके से भागने में सफल रहे। एसएसपी डा. विपिन ताड़ा को सूचना मिली कि होटल हारमनी इन में कसीनो चलाया जा रहा है जिसमें दिल्ली और मुंबई सहित कई राज्यों के लोग शामिल हैं। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम में सीओ ब्रह्मपुरी, सीओ कोतवाली और सीओ दौराला के साथ इन सर्किल के थानेदार भी शामिल रहे। जैसे ही टीम हारमनी इन होटल के प्रथम तल पर पहुंची तो वहां दिल्ली और मुंबई की युवतियां कसीनो चलाती मिलीं। ऑनलाइन पार्टी बुक की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉 जिला पंचायत पौड़ी का कनिष्ठ अभियंता सस्पेंड, वित्तीय अनियमितता सहित लगे कई गंभीर आरोप।

यहां पर अर्द्धनग्न अवस्था में युवतियां डांस करती हुई दिखीं। पुलिस ने मौके से छह युवतियों और 15 रईसजादों को हिरासत में लिया है। बाकी 35 से ज्यादा लोग फरार हो गए। एसएसपी ने बताया कि होटल में अवैध तरीके से कसीनो चल रहा था। होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। नौचंदी पुलिस को इस पूरी कार्रवाई से दूर रखा गया। नौचंदी पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ के रविग्राम में भालुओं के झुंड दिखने से दहशत में लोग बच्चों को स्कूल भेजने के लिए भी घबरा रहें हैं।

इसको देखते हुए एसएसपी ने दूसरे थानों की फोर्स के साथ छापा लगवाया। छापा मारने के बाद नौचंदी थाना पुलिस को बुलाया गया। होटल नौचंदी थाना क्षेत्र में है। छापे के दौरान नवीन अरोड़ा सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और नोचंदी थाने में आरोपियों के खिलाफ 13 G की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *