गजब नैनीताल सहकारिता समिति ने मुर्दे डाल गए वोट आरटीआई से हुआ खुलासा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि नैनीताल

नैनीताल/ उत्तराखण्ड में मृतकों के वोट से सहकारिता समिति के पदाधिकारी चुने जाने का दावा किया गया है। आर.टी.आई.एक्टिविस्ट भुवन पोखरिया ने नैनीताल क्लब में प्रेस वार्ता कर आर.टी.आई. की कॉपी सामने रखी और कहा न्यायालय से विजिलेंस जांच की प्रार्थना करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली, 13 वर्षीय नाबालिग से 33 वर्षीय हैवान 9 महीने में कर रहा था दुष्कर्म पुलिस ने कर्णप्रयाग के श्मशान घाट से आरोपी को किया गिरफतार।

राज्य में सहकारी समितियों की गलत नियमावली से चुनाव कराने और ओखलकांडा विकासखंड के रीखाकोट में 10 मरे हुए लोगों को 2025 की वोटर लिस्ट में शामिल कर वोट डलवाने का आरोप लगाया है। हल्द्वानी के चोरगलिया राज्य आंदोलनकारी और आर.टी.आई.एक्टिविस्ट भुवन चंद्र पोखरिया ने प्रेस वार्ता कर यह खुलसा किया है।

यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर>>चमोली, बद्रीनाथ धाम के समीप टूटा ग्लेशियर 57 मजदूर दबे राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी

उन्होंने सहकारिता समिति के चुनाव नियमावली में लोकतंत्र की हत्या का आरोप लगाया। भुवन के मुताबिक सहकारी समितियों के चुनाव में सहकारिता विभाग ने सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा नियमावली एक्ट का घोर उल्लघन करके 5 वर्ष, 3 वर्ष व 1.5 वर्ष पूर्व मरे लोगों को वर्ष 2025 की सहकारी समिति की नवीनतम वोटर लिस्ट में शामिल कर मतदान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ये संविधान का घोर उल्लघन है। भुवन ने कहाँ की निर्वाचन नियमावली की शर्त में नियम का उल्लेख नहीं है

यह भी पढ़ें ऐअल्मोड़ा जिले के इस गांव के मकानों में आई जोशीमठ की तरह दरारें 4 मकान ढहे 35 हुए जर्जर।

और न ही समितियों के नोटिस बोर्ड में नियमवश गाइडलाइन को चस्पा किया गया। पात्र, अपात्र, वैध, अवैध कोई जांच नहीं की गई। कहा कि निर्वाचन प्रक्रिय की कोई भी सी.सी.टी.वी. रिकॉर्डिंग नहीं की गई। उन्होंने उच्च न्यायालय के आदेशों के उल्लंघन के साथ अवमानना याचिका दायर करने की बात भी कही साथ ही न्यायालय से मामले की विजिलेंस जांच करने की मांग भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *