हरिद्वार/ उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक अजीब मामला सामने आया है परिजनों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नसबंदी के बाद भी महिला गर्भवती हो गई। हैरानी की बात है कि भगवानपुर स्वास्थ्य केंद्र और हरिद्वार सीएमओ कार्यालय में चार साल से पड़ी फाइल गुरुवार को गायब हो गई।
इस मामले में महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा काटा तो डॉक्टरों ने सरकार से इस पर भी योजना का पैसा दिलाने का रास्ता निकाल लिया। भगवानपुर निवासी महिला ने कहा कि 22 मार्च 2021 को उसने नसबंदी कराई थी। उसका प्रमाण पत्र भी उनके पास है लेकिन आठ महीने बाद वह गर्भवती हो गई। चिकित्सा अधीक्षक ने ऑपरेशन करने वाले की लापरवाही बताया। मामले ने तूल पकड़ा तो डॉक्टरों ने बीच का रास्ता निकाल कर सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। महिला का कहना है कि मई 2022 को कागजी प्रक्रिया कर फाइल जमा करा दी।
यहां फाइल चार घंटे तलाशने के बाद भी नहीं मिली। महिला पिछले चार साल से सहायता राशि के लिए चक्कर लगा रही है। उधर सीएमओ आरके सिंह ने कहा कि सीएचसी स्तर या कार्यालय से लापरवाही बरती गई है तो इसमें संज्ञान लिया जाएगा।