


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोडा़:-
थाना चौखुटिया को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि राजस्व क्षेत्र ग्राम रामपुर सीमलखेत के बीच एक अल्टो कार द्वारा एक स्कूटी जिमसें 02 व्यक्ति सवार थे, को टक्कर मार दी है, उक्त स्कूटी छिटककर सड़क से 20 फिट नीचे खाई में गिर गए हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आरक्षी नापु0 श्यामसुंदर बिष्ट व आरक्षी नापु0 नीरज कुमार मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरण के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे।
जहां पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से उक्त दोनों घायल व्यक्तियों को रेस्क्यू कर सीएचसी चौखुटिया पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया। उक्त व्यक्तियों की पहचान बच्चन सिंह बिष्ट पुत्र श्री रूद्र सिंह बिष्ट उम्र 37 वर्ष और उनकी पत्नी श्रीमती किरण उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम पुडकिला थिरपाक जनपद चमोली की गयी है।








