


NEWS 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा:-
अल्मोड़ा मे बीते 24 घंटों में 189 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं आज 03 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। जनपद में संक्रमितों का आंकड़ा 9699 पहुंच चुका हैं। आज डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 8072 बताई जा रही है। अल्मोड़ा मे अब एक्टिव केस 1510 हो गए हैं। अब तक 117 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
आज मिली ताजा जानकारी के अनुसार ब्लॉक हवालबाग में 54
धौलादेवी 26
चौखुटिया 03
रानीखेत लोकल 13
द्वाराहाट 17
भैसियाछाना 03
ताकुला 04
ताड़ीखेत 12
लोधिया बैरियर 04
सल्ट 02
लोधिया बैरियर से 5
केस के अलावा 46 केस अल्मोड़ा बाजार तथा आसपास के स्थानों से हैं।








