अल्मोड़ा/ अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को अल्मोड़ा जेल में ही पहुंचकर तथाकथित साधुओं द्वारा महामंडलशेवर बनाए जाने का सामाजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती द्वारा कड़ा विरोध जताते हुए जेलर तथा अन्य सभी की उपजिलाधिकारी राहुल आनंद रानीखेत के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।
दीपक करगेती ने लिखा है कि बीते 05 सितंबर 2024 को कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन आरोपी प्रकाश पांडे को जूना अखाड़े से आए कुछ तथाकथित साधुओं द्वारा अल्मोड़ा जेल में संत समाज को बदनाम करने और सनातन आस्था की आड़ में एक बड़े अपराधी को अंसेश्वर मठ,मुनस्यारी में माता के मठ, गंगोलीहाट में लमकेश्वर,यमनोत्री में भैरव और भद्रकाली मंदिर का उत्तराधिकारी बनाने का कुकृत्य किया गया है।
इस प्रकार जेल के भीतर जाने की अनुमति देने वाले जेलर की भूमिका भी संदिग्ध है, यदि इसी प्रकार बड़े बड़े अपराधी मठों के उत्तराधिकारी बनाए जाने लगे तो प्रत्येक कैदी मठाधीश बनाए जाने की मांग करने लगेगा और एक दिन देवभूमि उत्तराखंड में कुख्यात अपराधियों का मठों में अधिकार होगा और ये भविष्य और भी टजघन्य अपराध मठों में बैठकर करेंगे।
साधु समाज उत्तराखंड में सनातन संस्कृति के सच्चे वाहक हैं,ऐसे में कुख्यात अपराधियों को ऐसी छूट देना साधु समाज में भय व्याप्त करवा देगा। दीपक ने कहा कि जेलर सहित , तथाकथित साधुओं और प्रकाश पांडे की उच्च स्तरीय जांच कर ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाए