अल्मोड़ा, 23 अप्रैल से डोल आश्रम में श्री भागवत कथा का विशाल आयोजन तैयारी बैठक संपन्न।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  श्रीमद भागवत -सप्ताह ज्ञानयज्ञ 23 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023, तक गुरु जी परम पूज्य सदगुरु तपस्वी बाबा जी कल्याण दास जी महाराज जी के सानिध्य मेंएवं कथा वाचक भाई श्री रमेश भाई ओझा जी के श्री मुख से रसमयी ललित मधुमयी वाणी एवं संगीतमयी कथा से भक्तों को श्रीमद्भागवत कथामृत का रसास्वादन कराएंगे।

यह भी पढ़ें 👉 कड़वी हकीकत: 80 हजार करोड़ के कर्ज में डूबा उतराखंड।

यजमान
स्व0 श्री निरंजनलाल जी अग्रवाल की स्मृति में, श्रीमती गंगादेवी जी अग्रवाल के आशीर्वाद से भागवत कथा का आयोजन , चतुर्भुज, गोपाल, सुभाष, विनोद, प्रहलाद, अशोक एवं समस्त वन्दना परिवार रायपुर,
श्री रामस्वरूप दास निरंजनलाल चेरिटेबल ट्रस्ट

यह भी पढ़ें 👉 यहां भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त।

कार्यक्रम
23 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक
ग्रंथ की शोभायात्रा 23 अप्रैल दिन रविवार प्रातः 10:30 से 01:30 तक,
23 अप्रैल को मंगल चरण श्रीमद्भागवत महात्म्य,
27 अप्रैल2023, को वामन अवतार श्री राम जन्म कथा, श्री कृष्ण जन्म(नंदोत्सव),
28 अप्रैल2023,
श्री कृष्ण बाललीला
श्री गोवर्धन पूजा,
29 अप्रैल2023 को रुक्मणि विवाह महोत्सव,
30 अप्रैल 2023,

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड रोडवेज की बस के होते ब्रेक फेल, 35 यात्रियों की जाम में फंसी।

सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष प्रसाद एवं कथा विराम, साथ ही शुरू के तीन दिन वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला और साथ ही लोक कलाकारों श्रीमती माया उपाध्याय, एवं श्रीमती खुशी जोशी द्वारा भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे,
आज 16 मार्च 2023 को क्षेत्र के जागरूक समाजसेवी लोगो के साथ एक मीटिंग का आयोजन श्रीकल्याणिका हिमालय देवस्थानम न्यास ग्राम कनरा डोल तहसील लमगड़ा जिला अल्मोड़ा (उत्तराखंड) में कार्यक्रम के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार की गयी जिसमे गुरुजी परम पूज्य कल्याण दास जी महाराज, संचालक के रूप में

यह भी पढ़ें 👉 77 हजार करोड़ का बजट, नौजवानों के क्रोध को ठंडा करने से लेकर, @ 2025 के लिए नमो विजन पर चलने को तैयार धामी सरकार, परन्तु विकास की सरपट दौड़ के लिए रोड ब्लॉक।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल , बीजेपी के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र भोज,पूर्व विधायक प्रतियासी सुभाष पाण्डे, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगडवाल, नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी,रमेश मलकानी, दीवान सतवाल, खीम सिंह बिष्ट, नवीन कोहली नीमा ढैला, देवकी बिष्ट जीवन चंद्र, नवल रावत, दिनेश ढैला, धन सिंह,प्रताप राम, राजेन्द्र बिलवाल, पूरन पाण्डे, दयाल पांडे,गिरीश चंद्र जोशी, जीत सिंह धानक, हरीश चन्द्र जोशी,ललित सतवाल, पान सिंह, नन्दन सिंह, मयंक, चंद्रेश बजेठा,चन्दन बोरा जसवंत सिंह तारा दत्त बजेठा, अमित बर्मा,सूरज रावत,रमेश बिष्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *