अल्मोड़ा, जन्माष्टमी के दिन से लापता लापता नवविवाहिता का जंगल में मिला संदिग्ध हालात में शव।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ स्याल्दे के कैलानी में स्थित सोलर प्लांट से लगे जंगल में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध हालात में मिला है। महिला पिछले कई दिनों से लापता थी। सूचना मिलने के बाद तहसील प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्याल्दे विकास खंड के देघाट से लगे जैखाल के तोक गहटदुआ निवासी 23 वर्षीय पूजा पुत्री बालम सिंह का विवाह लगभग 6 महीने पहले हरीश किरौला निवासी बुराड़ी दिल्ली के साथ हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉 यहां आठवीं कक्षा की हिन्दू लड़की के साथ मुस्लिम लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म।

पिछले दिनों पूजा अपने मायके आई हुई थी। जन्माष्टमी के दिन पूजा शिवालय में जल चढ़ाने के लिए कफलटाना गई हुई थी लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पूजा की गुमशुदगी की रिपोर्ट देघाट थाने में लिखवाई थी। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार देर शाम कैलानी में लगे सोलर प्लांट के कर्मचारियों ने जंगल में एक शव पड़ा देखा। जिसकी जानकारी तहसील और पुलिस प्रशासन को दी।

यह भी पढ़ें 👉 कर्णप्रयाग, देर रात हुई मूसलाधार बारिश के बाद सिमली बाजार में फटा बादल मलवे में दबी कारें घरों से भागकर बचाई लोगों ने अपनी जान।

सूचना मिलने के बाद एसआई गणेश राणा और तहसीलदार दीवान गिरि मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। तहसीलदार दीवान गिरि ने बताया कि शव कुछ दिन पुराना है। क्योंकि शव से काफी दुर्गंध आ रही थी। नवविवाहिता की मृत्यु कैसे हुई इसका बारे में पोस्टमार्टम के बाद ही जानकारी मिल पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *