अल्मोडा/ एसएसपी देवेंद्र पींचा ने जिले के थानों व चौकी में लंबे वक्त से तैनात कई उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। साथ ही ट्रांसफर हुए उपनिरीक्षकों को तत्काल नये स्थान पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
कोतवाली अल्मोड़ा में तैनात एसआई हेमा कार्की का कोतवाली रानीखेत, एसआई सौरभ भारती को प्रभारी एएनटीएफ, मीडिया सेल व पीआरओ के अलावा प्रभारी साईबर सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके अलावा एसआई बरखा कन्याल को कोतवाली अल्मोड़ा से कोतवाली रानीखेत भेजा गया है। कोतवाली रानीखेत में तैनात एसआई रिंकी का कोतवाली अल्मोड़ा में तबादला किया गया है।