हल्द्वानी में कार और स्कूटी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत में अल्मोड़ा निवासी पिता पुत्र की मौत।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि हल्द्वानी

 हल्द्वानी/ लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है यहां एक कार और स्कूटी के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉 यहां भीषण आंधी-तूफान से गिरा होडिंग, 14 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 74 अस्पताल में भर्ती।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार देर रात मोतीनगर चौराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की ओर से जा रही स्कूटी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी में सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और निजी कार चालक की मदद से घायलों को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉 अल्मोड़ा, घर के बाहर टहल रहे बुजुर्ग को तेल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, बुरी तरह झुलसे बुजुर्ग को डाक्टरों ने किया हायर सेंटर के लिए रेफर।

 बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान अल्मोड़ा निवासी 30 वर्षीय दीवान बिष्ट और 21 वर्षीय अभय बिष्ट के रूप में हुई है। दोनों मोटाहल्दू के एक रेस्टोरेंट में काम करते थे। दीवान दो बच्चों का पिता था। फिलहाल मंगलवार को पुलिस दोनों शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। दुर्घटना परिजन भी अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुव गए हैं। पुलिस ने कार चालक गौजाजाली निवासी रुपचंद श्रीवास्तव को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉 नेताओं के विकास के दावे, और पहाड़ों की हकीकत, मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा में गर्भवती महिला को 8 किलोमीटर डोली में बैठाकर पहुंचा गया रोड तक।

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती सोमवार देर रात मोतीनगर चौराहे के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालकुआं से आ रही कार और हल्द्वानी की ओर से जा रही स्कूटी की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में स्कूटी में सवार दोनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और निजी कार चालक की मदद से घायलों को तत्काल डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *