अल्मोड़ा, ग्राम प्रधान की फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके लोन लेने वाले दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ पूर्व प्रधान की गलत और फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके धोखाधडी से लोन लेने के प्रयास करने पर दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी निवासी सरकार की आली (अल्मोड़ा) ने पुलिस को तहरीर दी उनका

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां यहां भाजपा नेत्री को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा प्रेमी की पत्नी ने कर दी जमकर धुनाई विडियो वायरल।

कहना है कि ग्राम पंचायत दुगालखोला की पूर्व प्रधान आशा रावत की गलत और फर्जी मोहर का इस्तेमाल करके बहादुर नेगी निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा और दिनेश नेगी निवासी ग्राम जैचोली पोस्ट सोमेश्वर जिला अल्मोड़ा ने एसबीआई की लाला बाजार ब्रांच अल्मोड़ा को नक्शा दिया।

यह भी पढ़ें 👉 मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मी के कारण सरोवर नगरी में उमड़ा सैलानियों का सैलाब शहर में दुपहिया पर्यटक वाहनों पर लगी रोक।

जिसमें आवेदक दिनेश नेगी निवासी उपरोक्त के एनएलएम योजना के तहत प्रापर्टी मोट्गेज सबंधित दस्तावेज में लगाई गई मोहर फर्जी पाई गई।जांच करने पर बैंक के संज्ञान में आया कि उक्त फर्जी दस्तावेज के आधार पर दिनेश नेगी और बहादुर सिंह की मीली भगत से उक्त फर्जी दस्तावेज देकर लोन लेने का प्रयास किया गया। ऐसे फर्जी दस्तावेजों को जिला प्रधान संगठन की बैठक में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने बताया कि धोखाधड़ी की धाराओं में दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *