अल्मोड़ा, बदहाल स्वास्थ्य सेवा को धकेलते रहे लोग, भीषण सड़क हादसे में घायल बच्चे रहें रोते बिलखते।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लाख दावें करते नहीं थकती। लेकिन अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे

यह भी पढ़ें 👉 जिलाधिकारी ने दिखाए सख्त तेवर निगम को नोटिस देकर दिया 5 दिन का समय।

सड़क हादसे में घायल तीन बच्चों को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही थी। जैसे ही एक बच्चे को 108 एंबुलेंस में बैठाया गया तो एंबुलेंस का इंजन ही ठप हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों ने एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट कराया वही बच्चों के इलाज के बीच बेस अस्पताल में अन्य कई कमियां साफ तौर पर देखने को मिली।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत, उत्तराखंड जनपद चंपावत की शिक्षा व्यवस्था कटघरे में खड़ी।

जिस पर जिम्मेदार अधिकारी सफाई देते नजर आए वही इस पूरे मामले में विपक्ष ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने कहा कि भाजपा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर केवल खोखले दावे कर रही है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। अगर यह स्थिति रही तो कांग्रेस जल्द ही इस मामले में आंदोलन करेगी।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में चौतरफा गुलदार की दहशत, अब यहां 10 वर्षीय बालक को गंभीर रूप से किया घायल, बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बच्चे को किया देहरादून के लिए रेफर।

अल्मोड़ा शहर से लगे टाटिक – वडयूड़ा मोटर मार्ग में आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। खेल कूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जा रहे प्राइमरी विद्यालय थाठा मठिना के छात्रों की कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 7 बच्चे के साथ ही स्कूल के हेडमास्टर घायल हो गए। जिसमें तीन बच्चों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *