अल्मोड़ा/ अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड के जैंती तहसील के दाडिमी गांव के केदार सिंह बोहरा द्वारा नई तकनीक से सब्जियां उगाकर स्वरोजगार की मिसाल कायम की गई है।
केदार सिंह द्वारा खेतों की जंगली जानवरों से रक्षा के लिए एक पोल में बिजली युक्त खेत रक्षा यंत्र लगाया हुआ है, जिसमें रात को टॉर्च की तरह लाइट जलती है। और रात को पोल से विभिन्न आवाजें आती हैं, जैसे कुत्ते के भौंकने की, हल्ले की आदि।