अल्मोड़ा, नई तकनीक से खेती करके स्वरोजगार कर रहे हैं केदार सिंह बोहरा।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि पुष्कर सिंह बोहरा

अल्मोड़ा/  अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा विकासखंड के जैंती तहसील के दाडिमी गांव के केदार सिंह बोहरा द्वारा नई तकनीक से सब्जियां उगाकर स्वरोजगार की मिसाल कायम की गई है।

यह भी पढ़ें 👉 आपदा, यहां पैदा हुए 2013 जैसे हालात, एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना, मुख्यमंत्री ने की अपील।

उनके द्वारा पूरे तीन चार नाली खेत में टमाटर उगाए गए हैं। साथ ही शिमला मिर्च, बैगन, मक्का आदि की खेती कर उन्होंने साबित कर दिया है

यदि व्यक्ति में मेहनत करने की ललक हो तो वह कहीं भी सफलता प्राप्त कर सकता है।

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, भारी से बहुत भारी बरसात की सम्भावना, निचले क्षेत्रों में रहने वाले रहे सतर्क।

केदार सिंह द्वारा खेतों की जंगली जानवरों से रक्षा के लिए एक पोल में बिजली युक्त खेत रक्षा यंत्र लगाया हुआ है, जिसमें रात को टॉर्च की तरह लाइट जलती है। और रात को पोल से विभिन्न आवाजें आती हैं, जैसे कुत्ते के भौंकने की, हल्ले की आदि।

यह भी पढ़ें 👉 चम्पावत >> मुख्यमंत्री के आदर्श जिले में बीजेपी जिपं अध्यक्षा के पति ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में की फरियाद, न्यायालय द्वारा सुनवाई के लिए नियत की 10 जुलाई की तिथि।

इसी प्रकार एक पोल में कीटनाशक यंत्र लगा हुआ है। केदार सिंह बोहरा के द्वारा नई तकनीक से की जा रही खेती की चारो तरफ सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *