अल्मोड़ा, सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर हुआ विवाद, छात्र के गले पर किया धारदार हथियार से वार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ सोशल मीडिया के दौर में हर रोज कई विवाद हो रहे है। खबर अल्मोड़ा जनपद से है। जहां छात्रों के बीच सोशल मीडिया पर कमेंटबाजी को लेकर विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, भारी बारिश के चलते आदि कैलाश यात्रा 2 महीने के लिए स्थगित।

जिसके बाद दो छात्रों ने मिलकर एक छात्र पर धारदार हथियार से गले में वार कर दिया। आनन-फानन में छात्र को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें 👉 नैनीताल हाईकोर्ट ने यहां के जलसंस्थान के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए लगाया 10 हजार का जुर्माना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक के खूंट निवासी रितिक भोज का गांव के ही दो छात्रों से सोशल मीडिया में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि कमेंट करने पर दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसके बाद विगत गुरुवार देर शाम दोनों छात्रों ने रितिक को गांव के पास बुलवाया। जहां फिर विवाद बढ़ गया। दोनों पक्षों में गालीगलौच हुई। मामला मारपीट तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉 मौसम अपडेट देहरादून, अभी कोई राहत देने वाला नहीं है मानसून, होगी भारी से बहुत भारी बारिश, 11 जुलाई तक है बेहद सतर्क रहने की आवश्यकता।

आरोप है कि एक छात्र ने रितिक के गले में धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी उसे वहां छोड़कर मौके से फरार हो गए। रितिक के परिजन उसे बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। उसके गले में लगभग 10 से अधिक टांके आए। इस मामले में राजस्व उप निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी ली गई है। फिलहाल शिकायत नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *