अल्मोड़ा, 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार 2 लोगों की हुई मौत एक गंभीर रूप से घायल।

न्यूज 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/उत्तराखंड में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस बार अल्मोड़ा जिले के जमरानी बैंड धोलाछीना के पास एक दिल दहलाने वाली दुर्घटना हुई। यहां एक कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और एसडीआरएफ ने कड़ी मेहनत के बाद एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बचा लिया।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में यहां सहायक खंड विकास अधिकारी ने नशे में टल्ली होकर कार से रौंदा 3 छात्राओं को एक की हुई मौत 2 की हालत नाज़ुक।

13 जनवरी 2025 की रात को एसडीआरएफ को सूचना मिली कि जमरानी बैंड धोलाछीना के पास एक वाहन खाई में गिर गया है। इस सूचना के तुरंत बाद एसडीआरएफ की टीम अपर उप निरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
घटनास्थल पर पहुंचने पर यह पता चला कि वाहन लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरा था जिसमें तीन लोग सवार थे। हादसे के बाद एक घायल व्यक्ति को पहले ही ग्रामीणों ने बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया था जबकि दो अन्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 पिथौरागढ़, एक महिला को गुलदार ने किया घायल तो दुसरी पेड़ से गिरकर हुई गंम्भीर घायल।

एसडीआरएफ टीम ने घने अंधेरे और अत्यंत कठिन परिस्थितियों में बड़ी मेहनत की और दोनों मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकालकर मुख्य सड़क तक लाकर जिला पुलिस के हवाले कर दिया ताकि उनकी शिनाख्त की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड में 78000 हजार से अधिक राशनकार्डों का होगा सत्यापन।

घायल व्यक्ति पुष्कर सिंह भंडारी, जो नौगांव के निवासी हैं को एसडीआरएफ ने सुरक्षित बचाया। वहीं मृतकों की पहचान मनोज सिंह बिष्ट और अजय सिंह बिष्ट के रूप में हुई। इस दुर्घटना ने एक बार फिर उत्तराखंड में सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *