अल्मोड़ा, भतरौजखान पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार में 6 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफतार।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/ एसएसपी अल्मोड़ा की नशे के प्रति सख्ती का असर हो रहा है अल्मोड़ा पुलिस का नशे पर ताबड़तोड़ वार निरंतर अब भतरौजखान पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से 6 पेटी अवैध शराब बरामद कर तस्कर को किया गिरफ्तार, साथ ही कार को किया सीज

यह भी पढ़ें 👉 उतराखंड में यहां दो बच्चों की मां को चढ़ा 20 वर्षीय युवक के प्यार का बुखार, 50 तोला सोना, नगदी, एफडी, एलआईसी के पेपर, व दोनों बच्चों को लेकर हुई प्रेमी संग रफूचक्कर।

रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त सीओ/थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी / बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु निरन्तर सघन चैकिंग अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण में दिनांक – 14/03/2023 की रात्रि में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान

यह भी पढ़ें 👉 जोशीमठ में आई दरारों को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य व केन्द्र सरकार को भेजा नोटिस, 6 सप्ताह में मांगा जवाब।

वाहन संख्या- UK 01 TA – 4344 स्विफ्ट डिजायर कार को चैक करने पर चालक दिनेश सिंह मनराल के कब्जे से 06 पेटी में कुल 288 पव्वे देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार को सीज करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश सिंह मनराल उम्र 27 वर्ष पुत्र हर सिंह मनराल निवासी ग्राम खटोली पो० जाख थाना भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा।

यह भी पढ़ें 👉 चमोली की बेटी मानसी ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया राज्य का मान।

बरामदगी
06 पेटी देशी मसालेदार शराब (कुल 288 पव्वे) कीमत 25,000/- (पच्चीस हजार रुपये)
पुलिस टीम1- थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक संजय पाठक 2- उ0नि0 जगत सिंह, थाना भतरौजखान 3 – हे० कानि0 जितेन्द्र सिंह बिष्ट, थाना भतरीजखान 4- कानि0 देवेन्द्र भण्डारी, थाना भतरौजखान 5- कानि0 संदीप मलिक, थाना भतरौजखान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *