अल्मोड़ा, नहीं रहीं 88 वर्षीय सर्वोदय नेत्री देवकी कुंजवाल गुरुवार को जागेश्वर धाम में होगी पंचतत्वों में विलीन।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि अल्मोड़ा

अल्मोड़ा/  प्रख्यात सर्वोदय नेत्री स्वर्गीय केदार सिंह कुंजवाल की धर्मपत्नी थी सर्वोदय नेत्री देवकी कुंजवाल का 88 वर्ष में आज  सुबह 6:00 बजे जगदंबा नगर हल्द्वानी स्थित आवास में आकस्मिक निधन हो गया हल्द्वानी से उनके पार्थिव शरीर को जैंती खादी केदार परिसर में जनता के दर्शनार्थ रखा गया है कल गुरुवार को उनकी शव यात्रा जैंती से जागेश्वर धाम में प्रातः 11:00 बजे पहुंचेगी यहां उनकी अंत्येष्टि की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉 गंगोत्री धाम में बारिश के साथ हुई जबरदस्त बर्फबारी।

अम्मा जी के नाम से जानी पहचानी जाने वाली देवकी कुंजवाला जैंती में 1967 में पर्वतीय ग्राम स्वराज मंडल की स्थापना कर सैकड़ो लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया वह संस्था की संस्थापक सदस्यों में से एक थी वर्तमान में वह पर्वतीय ग्राम स्वराज मंडल जैंती की मंत्री पद सुशोभित थी ‌उन्होंने कुमाऊं गढ़वाल मंडल में भूदान, ग्राम दान के क्षेत्र से कार्य किया वहीं बनवासी आश्रम मिर्जापुर में रहकर अपने पति स्वर्गीय केदार सिंह कुंजवाल के साथ आदिवासी लोगों के शिक्षा स्वास्थ्य के लिए काम किया उन्होंने चिपको‌ आन्दोलन, शराब बंदी आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई स्वर्गीय देवकी कुंजवाल जीवन पर्यंत समाज सेवा में सक्रिय रहने के साथ ही गरीबों की हर संभव मदद में आगे रहती थी।

यह भी पढ़ें 👉 भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड को बांटने की कर रही है कोशिश उत्तराखंडियत पर चोट कर रहे हैं बीजेपी नेता हरीश रावत।

उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे जैंती, सालम क्षेत्र में शोक की लहर है वह अपने पीछे इकलौते पुत्र पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश कुंजवाल पुत्रवधू कुसुम कुंजवाल पुत्रियां किरण और सुमन सहित नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई है वह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद ने सिंह कुंजवाल की बड़ी भाभी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *