अल्मोड़ा/ मां बाराही धाम अल्मोड़ा, 80 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पुत्र और पौत्र के साथ खेली बगवाल। में प्रसिद्ध बगवाल में भनोली क्षेत्र के अन्तर्गत पालड़ी गांव की तीन पीढ़ी एक साथ बग्वाल खेली सिंगवाल – परिवार ने चम्याल खाम में पालड़ी गूट के बची सिंह,80 वर्षीय अपने तीन पुत्र अमरनाथ सिंह,मोहन सिंह, नंदन सिंह सिंगवाल और पांच पौत्र विजय, केदार अमित एवं अमन ने एक साथबग्वाल में प्रतिभाग किया।
मोहन सिंह सिंगवाल ने बताया कि उनके गांव से कई लोग प्रतिवर्ष बग्वाल खेलने देवीधुरा जाते हैं। उन्होंने बताया कि वे चम्याल खाम में शामिल होकर बग्वाल खेलते हैं। उन्होंने माता का यह परम आशीर्वाद बताया कि मैं, मेरे पिता और मेरा पुत्र एक साथ बग्वाल युद्ध में प्रतिभाग कर रहे हैं।