उत्तराखंड के अल्मोड़ा से मोदी के नाम पर तीसरी बार सांसद बने अजय टम्टा लोकसभा स्पीकर के दो बार समझाने के बाद भी नहीं समझ पाए सवाल, तब स्पीकर ने मंत्री को बैठा दिया, अब पूरे देश में हो रही है मंत्री की किरकिरी।

न्यूज़ 13 ब्यूरो

न्यूज़ 13 ब्यूरो दिल्ली/ उत्तराखंड की आरक्षित लोकसभा सीट अल्मोड़ा से तीसरी बार लगातार सांसद बनने वाले और वर्तमान में मोदी 3.0 में सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त किरकिरी हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉 अतिवृष्टि की मार झेल रहे हिमाचल की धरती डोली भूकंप के झटको से।

मंत्री उस वक्त घिर गए जब राजस्थान के एक कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित सांसद ने संसद में मंत्री से पूछा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के मापदंड क्या हैं? इसपर जवाब देते हुए पहले मंत्री टम्टा ने कहा की सहयोगी सांसद ने अपनी लोकसभा का मुद्दा उठाया हैं इसपर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मंत्री को सवाल समझाने लगे की सांसद ने मापदंड पूछा हैं हाल ये थे की स्पीकर को दो बार सवाल समझाना पड़ा हालांकि टम्टा फिर भी सवाल नहीं समझ पाए और मोदी की तारीफ में आंकड़े पढ़ने लगे जिस पर ओम बिरला समझ गए मंत्री को राष्ट्रीय राजमार्ग के मापदंड की जानकारी नहीं हैं।

यह भी पढ़ें 👉 लालकुआ, रनसाली रेंज में खैर व सागौन के तस्करों के खिलाफ उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद भी नहीं की जा रही है कारवाही, आखिर किसे बचाने में लगें हैं रनसाली रेंज के अधिकारी

सोशल मीडिया पर अब इसके बाद मंत्री टम्टा की जमकर किरकिरी हो रही हैं उत्तराखंड के सोशल मीडिया यूजर लिख रहें हैं मंत्री जी शर्म करो यह हैं हमारे तीन बार के सांसद जिन्हें अपने कार्य की बेसिक जानकारी तक नहीं। यह शत प्रतिशत सच हैं की पर्वतीय राज्य में हर नेता पिछले तीन चुनावों में मोदी जी के नाम पर संसद पहुंच रहा है।

यह भी पढ़ें 👉 अगस्त महीने में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक वक्त रहते निपटा लें अपना काम।

भले ही वह एक परिपक्व राजनेता हो या न हो लेकिन इस बार मोदी सरकार में टम्टा का मंत्री बनने का नंबर सिर्फ जातीय समीकरण जोड़कर सरकार बनाने के कारण आ गया खैर जो भी हो कल के इस प्रकरण पर स्पीकर द्वारा मंत्री को बैठाकर उनकी लाज बचा ली वरना अधूरे ज्ञान में मंत्री जी न जाने क्या क्या कह देते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *