इसके बाद महिला व नवजात शिशु को ट्रेन से उतारकर महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

न्यूज 13 प्रतिनिधि हरिद्वार

हरिद्वार/चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म गर्भवती महिला के लिए पुलिस बनी मददगार सीट पर लेटी महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। चलती ट्रेन में पीड़ा बढ़ने पर महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। इस बीच पुलिस महिला के लिए मददगार बनी जीआरपी-आरपीएफ की टीम ने मददगार बनकर दोनों प्रसूता और शिशु को हरिद्वार स्टेशन पर उतारकर एंबुलेंस से महिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिवार यूपी के बाराबंकी का रहने वाला है। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड निकाय चुनाव में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर रहेंगे प्रतिबंधित पढ़िए क्या है निकाय चुनाव की गाइडलाइन।

सीओ जीआरपी स्वप्निल मुयाल ने बताया कि बाराबंकी निवासी एक व्यक्ति रुड़की के पास रहकर मजदूरी करता है। वह सोमवार को देहरादून- सहारनपुर ट्रेन में अपने दो बच्चों व गर्भवती पत्नी के साथ हरिद्वार में इलाज के लिए आ रहा था। हरिद्वार के पास पहुंचते ही ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें 👉 बागेश्वर से देहरादून जा रहे 45 छात्रों की बस हुई दुर्घटनाग्रस्त कई छात्र-छात्राएं घायल।

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला सीट पर लेटी हुई थी शाम साढ़े पांच बजे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना दी। सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एएसआई अतुल चौहान, हेड कांस्टेबल श्यामदास, कुलदीप सिंह, कांस्टेबल विनोद कुमार, आरपीएफ के उप निरीक्षक जसमिन्दर सिंह, महिला कांस्टेबल डोली के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉 यहां निर्माणाधीन पार्किंग ढहने से दो मजदूर घायल।

प्लेट फार्म नंबर-5 पर ट्रेन रुकते ही जनरल कोच में पहुंचकर देखा तो बाराबांकी निवासी महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। और सीट पर लेटी थी। महिला कर्मियों के चेक करने पर पता चला कि महिला ने एक शिशु को जन्म दे दिया। इसके बाद रेलवे अस्पताल, जिला महिला अस्पताल के साथ ही 108 एंबुलेंस को सूचना दी। एसओ अनुज सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म पर ही दोनों अस्पतालों की टीम ने पहुंचकर प्राथमिक उपचार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *