नैनीताल/ ऋषिकेश के बाद अब नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने देर रात छापेमारी करके एक रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध कसीनो का पर्दाफाश किया है। पुलिस से मौकेड ने लाखों रुपए सहित हज़ारो कसीनो चिप बरामद की है। पुलिस ने जुआ खेलते हुए कई लोगो को भी गिरफ्तार किया हैं।
सूत्रों के प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के डोलमार में स्थित एक रेस्टोरेंट/रिसोर्ट में अवैध रूप के कसीनो संचालित किया जा रहा था। पुलिस की एक टीम ने देर रात छापेमारी करके अवैध कसीनो को बंद कराया। पुलिस ने मामले में कई महिलाओं सहित पुरुषों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने मौके से लाखों की नकदी और हज़ारो कसीनो चिप भी बरामद की है।