उधमसिंहनगर/ जिले में थाना प्रभारियों के कारनामों की चर्चाओं पर विराम लगना मुश्किल हो रहा है। पंतनगर थाना इंचार्ज के कथित वीडियो वायरल होने के बाद अब कोतवाली किच्छा के प्रभारी सुंदरम शर्मा पर उनके ही अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में लगाए गए गंभीर आरोपों का चार पेज का पत्र जिसमें 20 बिंदुओं की शिकायत की गई है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में लगाए गए आरोपों के मुताबिक कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा जांच के घेरे में आते नजर आ रहे हैं। पत्र में इतने गंभीर आरोप लगाए गए हैं कि उनका उल्लेख करना भी मुश्किल हो गया है।
आरोपों का यह पत्र तेजी से वायरल हो रहा है जो कि पीडीएफ फाईल में है। पत्र में कोतवाली प्रभारी पर सबसे गंभीर आरोप यह लगाया गया है कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं तथा चहेतों को खुली छूट दे रखी है। यही नहीं पत्र में एक बिंदु पर इससे भी बड़ा गंभीर आरोप लगाया गया है और यह भी कहा गया है कि गणना के नाम पर सबसे ज्यादा उत्पीड़न किया जा रहा है और यदि प्रभारी के आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो गैर हाजिरी सहित तमाम बिंदुओं पर अधीनस्थ कर्मचारियों की रिपोर्ट लिख दी जाती है जबकि स्वयं नियमों का उल्लंघन करते घूम रहे हैं। यह भी गंभीर आरोप लगाया गया है कि खनन माफिया शराब माफिया तथा अन्य अपराधिक कार्यों में लिप्त लोगों से वसूली करने के लिए एक चहेते को नियुक्ति प्रदान की गई है जो कि प्रभारी का खास है। सबसे ज्यादा गंभीर आरोप महिला पुलिस की तरफ से लगाए गए हैं।
जिसमें महिला पुरुषों को ड्यूटी के नाम पर उत्पीड़न करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि जब भी कोई अधीनस्थ कर्मचारी बाहर ड्यूटी पर जाता है तो उसकी रवानगी और आमद पर भी प्रभारी द्वारा टीका टिप्पणी कर उत्पीड़न किया जाता है यही नहीं एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी कैंची धाम मंदिर में लगाने के उपरांत उसकी वापसी होने के बावजूद भी उसकी टिप्पणी लिख दी गई और एक उपनिरीक्षक पर भी ऐसा ही करने का आरोप कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा पर लगाया गया है।
वायरल पत्र में 20 बिंदुओं पर लगाए गए गंभीर आरोपों की शिकायत जहां पुलिस महानिदेशक से की गई है वही पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को भी पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित की गई है तथा पत्र में कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा की जांच कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई है। यह भी कहा गया है कि जहां-जहां भी कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा की नियुक्ति की गई वहां कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का प्रकरण सामने आया है जो कि जांच का विषय है इसलिए जहां-जहां भी कोतवाली प्रभारी सुंदर शर्मा की नियुक्ति हुई गई है प्रत्येक थाने, कोतवाली में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जानी चाहिए। पत्र के अंत में समस्त कर्मचारी गण पुलिस लिखा गया है जो कि चर्चा का विषय बना हुआ। अब देखना यह है कि पंतनगर थाना इंचार्ज पर जिस तरह से कार्यवाही की गई है।
अब किच्छा कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा पर 20 बिंदुओं के लगे आरोपों पर पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है या गोपनीय जांच कर इति श्री कर दी जाएगी। सूत्रों की मानें तो कुछ समय पूर्व जांच की जा चुकी है पर जांच में क्या पाया गया यह खुलासा नहीं किया गया। वायरल पत्र के संबंध में जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली प्रभारी सुंदरम शर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो दोनों ने ही फोन नही उठाया।