सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिड कार्ड हुआ जारी, एसे करे डाउनलोड।

न्यूज़ 13 प्रतिनिधि देहरादून

देहरादून/ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 5 फरवरी 2024 को सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। इसके मुताबिक रेगुलर छात्र अपने संबंधित स्कूल से सीबीएसई एडमिट कार्ड 2024 प्राप्त कर सकते हैं जबकि निजी प्राईवेट छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉 यहां पटाखा फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका, कई लोगों के मरने की आंशका, 700 लोग करते थे फैक्ट्री में काम।

सीबीएसई बोर्ड 15 फरवरी से 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा 10वीं बोर्ड परीक्षा 13 मार्च तक होगी जबकि 12वीं की परीक्षा 02 अप्रैल तक समाप्त होगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक है और कुछ विषयों की परीक्षाएं दोपहर 12:30 बजे तक होंगी। इसके अलावा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का वक्त दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉 देहरादून, भारी विपक्षी हंगामे के बावजूद विधानसभा में पेश हुआ यूसीसी विधेयक, जानिए यूसीसी लागू होने से क्या बदलेगा।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 2024 के जरूरी निर्देशों के मुताबिक छात्रों को अपने एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में स्कूल आईडी के साथ ले जाना चाहिए। जो छात्र को सीबीएसई बोर्ड प्रवेश पत्र लाने में असफल रहेंगे उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना चाहिए।
एडमिड कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्कूलों को दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें 👉 पौड़ी जिले में गुलदार की दहशत 24 घंटे के अंदर 2 मासूमों को बनाया अपना निवाला।

इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं डाउनलोड’ टैब पर क्लिक करें और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10 या 12 एडमिट कार्ड 2024 का लिंक चुनें। उपयोगकर्ता आईडी और पासवर्ड दर्ज करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें। प्राइवेट छात्र भी इसी तरीके से अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *