18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों में कोरोना संक्रमण से प्रभावी रोकथाम को लेकर प्रशासन सतर्क।

NEWS 13 प्रतिनिधि बी.तिवारी, पिथौरागढ़:-

जनपद में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों में कोरोना संक्रमण से प्रभावी रोकथाम के लिए प्रशासन सतर्क हो गया है। जिसको लेकर जिलाधिकारी संबंधियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप, द्वारा बताया कि जनपद में 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों में कोरोना संक्रमण से प्रभावी रोकथाम के दृष्टिगत उनको उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराये जाने एवं उनका डाटा संकलित किये जाने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के संजय गौरव को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिनके द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों के ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उनका डाटा तैयार किया जाएगा इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जनपद के समस्त विकास खण्डों से सर्दी, बुखार, खांसी व अन्य कोविड-19 के लक्षण वाले बच्चों का भी डाटा तैयार करते हुए उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही उनके द्वारा विकास खण्ड स्तर पर गांवों में वितरित किये जाने वाले चिकित्सा किटों का भी विवरण तैयार कर उपलब्ध कराया जाएगा।

इसके अतिरिक्त वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा अखिलेश शर्मा को भी विभिन्न कार्यों के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिनके द्वारा चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 के लक्षण वाले बच्चों की सैम्पलिंग कराने व उन्हें आवश्यकता अनुसार संस्थागत, होम आइसोलेशन की भी व्यवस्था व उपचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।

शर्मा द्वारा नियमित तौर पर चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए ब्लाक स्तर पर चिकित्सालयों में बच्चों के लिए उपलब्ध बैड आदि मेडिकल सुविधाओं का भी विवरण तैयार करने तथा बच्चों के लिए आवश्यक दवाईयां/मास्क व अन्य चिकित्सा उपकरण की भी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर से उक्त कार्य के लिए चिकित्सा विभाग से एक नोडल चिकित्सा अधिकारी को भी नामित करते हुए 18 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को कोरोना संक्रमण में प्रदान की जाने वाली आवश्यक दवाओं तथा अन्य उपयोगी चिकित्सा सुविधाओं की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *