अल्मोड़ा/आदित्य रावत के अंडर-19 भारतीय टीम में चयन होने पर डिस्ट्रिक्ट नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन ने खुशी जताई है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कार्यकारी कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा ने कहा कि आदित्य के चयन से पूरे प्रदेश का नाम ऊंचा हुआ है।
आदित्य ने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है। वहीं संयुक्त सचिव सुरेश सोनियाल ने कहा कि आदित्य रावत के चयन से काफी खुशी है। राज्य का एक और युवा अब भारतीय क्रिकेट की ब्लू ड्रेस में नजर आएगा।
शनिवार को बीसीसीआई ने टीम की घोषित
शनिवार को बीसीसीआई ने टीम घोषित की है। आदित्य का चयन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत में सितंबर-अक्तूबर में होने वाली सीरीज के लिए किया गया है।
आदित्य की माता सुनीता रावत शिक्षिका हैं और पिता दिलीप रावत का मेडिकल ऑक्सीजन गैस का काम है। पिता दिलीप ने बताया कि वे मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के सल्ट मनरालधुरा गांव के रहने वाले हैं। 80 के दशक में वे हल्द्वानी आ गए थे।